नई दिल्ली, 20 मई| वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) पर पांच लाख डॉलर के फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। सीडब्ल्यूआई को यह फंड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिए 2013-14 में दिया था। होल्डिंग ने यूट्यूब पर 'माइकी-होल्डिंग नथिंग बैक' कार्यक्रम में एक साक्षात्कार यह बात कही। उन्होंने इस दौरान सीडब्ल्यूआई के 60 पेजों का आडिट रिपोर्ट भी पढ़ा।
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि बीसीसीआई ने अतीत में सीडब्ल्यूआई को दान दिया था, लेकिन यह पैसा खिलाड़ियों तक नहीं पहुंचा।
होल्डिंग ने कहा, " 2014 में, बीसीसीआई ने पूर्व खिलाड़ियों की मदद करने के लिए विंडीज क्रिकेट बोर्ड को पांच लाख डॉलर का दान दिया था। यह बीसीसीआई द्वारा एक दान था। मैं भी एक पूर्व खिलाड़ी हूं और मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मुझे ये पैसा चाहिए।"