Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Michael holding

'How the F***', ख्वाजा को मिला दिग्गज का साथ और आईसीसी को पड़ी फटकार
Image Source: Google

'How the F***', ख्वाजा को मिला दिग्गज का साथ और आईसीसी को पड़ी फटकार

By Shubham Yadav December 25, 2023 • 12:17 PM View: 404

पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा काफी सुर्खियों में हैं। पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 'सभी जीवन समान हैं' संदेश वाले जूते पहनने से मना कर दिया गया। बाद में, ख्वाजा ने उन हजारों फिलिस्तीनी बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी पहनने का फैसला किया, जिन्होंने इजरायल के खिलाफ चल रहे युद्ध के दौरान अपनी जान गंवा दी थी। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उस्मान ख्वाजा के इस जेस्चर पर आपत्ति जताई, जिसके बाद क्रिकेटर ने स्थिति को समझाते हुए दो बार मीडिया को संबोधित किया।

अब इस पूरे मामले पर ख्वाजा को वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर माइकल होल्डिंग का साथ मिला है। होल्डिंग ने तीखे अंदाज में आईसीसी पर उनके 'पाखंड और नैतिक प्रतिष्ठा की कमी' के लिए निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि गवर्निंग काउंसिल ने खिलाड़ियों को ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम) आंदोलन के दौरान नस्लवाद के खिलाफ स्टैंड लेने की अनुमति दी थी, लेकिन ख्वाजा को स्टैंड लेने की अनुमति नहीं दे रही है, जो केवल उनके 'पाखंड' को दर्शाता है। हालांकि, होल्डिंग ने कहा कि वो ये देखकर आश्चर्यचकित नहीं हैं।

Related Cricket News on Michael holding