Advertisement

पाकिस्तान दौरा रद्द होने पर माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड को लताड़ा,कहा- भारत के साथ ऐसा नहीं कर सकता था

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग (Michael Holding) ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने को लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अगर यह भारत दौरा होता तो ईसीबी यह नहीं कह

Advertisement
ECB wouldn't have done this to India, Michael Holding on England cancelling Pakistan tour
ECB wouldn't have done this to India, Michael Holding on England cancelling Pakistan tour (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Oct 06, 2021 • 04:51 PM

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग (Michael Holding) ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने को लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अगर यह भारत दौरा होता तो ईसीबी यह नहीं कह सकता था कि उनकी टीम वहां का दौरा नहीं करेगी। विश्व के कई पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर्स ने ईसीबी की इस फैसले को लेकर आलोचना की है।

IANS News
By IANS News
October 06, 2021 • 04:51 PM

होल्डिंग ने स्काईस्पोटर्स से कहा, "यह लोग पाकिस्तान में चार दिन गुजार सकते थे। मुझे यकीन है कि वे भारत के साथ ऐसा नहीं कर सकते थे। यह जो संकेत मुझे देता है वो पश्चिमी अहंकार है। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करूंगा जैसा मुझे आपके साथ करने का मन करता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं, मैं वही करूंगा जो मैं चाहता हूं।"

Trending

उन्होंने कहा, "भारत अमीर और पावरफुल है। मैं माइक आर्थरटोन और जॉर्ज डोबेल से सहमत हूं जिन्होंने ईसीबी की आलोचना की।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

ईसीबी ने क्षेत्र का दौरा करने में जोखिम का हवाला देकर पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया था। ईसीबी ने हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान के खिलाफ अगले साल फुल सीरीज का आश्वासन दिया है।
 

Advertisement

Advertisement