AUS VS IND: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर बोले-'भारत को खल रही है धोनी की कमी, रन-चेज़ में वह थे विशेष व्यक्ति'
Australia vs India: सिडनी वनडे मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 66 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। स्टार बैटिंग लाइनअप होने के बावजूद भारतीय टीम की बल्लेबाजी में कहीं न कहीं कमजोरी दिख रही है।...
Australia vs India: सिडनी वनडे मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 66 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। स्टार बैटिंग लाइनअप होने के बावजूद भारतीय टीम की बल्लेबाजी में कहीं न कहीं कमजोरी दिख रही है। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इसी बात का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत को पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कमी खल रही है।
यूट्यूब चैनल पर एक शो के दौरान होल्डिंग ने कहा, 'भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों का पीछा करना मुश्किल था। महेंद्र सिंह धोनी के टीम में न होने से भारतीय टीम जूझती हुई नजर आ रही है। एमएस धोनी इस भारतीय बल्लेबाजी क्रम में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आते थे और वह आमतौर पर रनचेज के दौरान गेम पर नियंत्रण बनाए रहते थे।'
Trending
होल्डिंग ने आगे कहा, 'भारतीय टीम ने जब उनके पास एमएस धोनी थे तब उन्होंने काफी सफल रनचेज किए थे। वह टॉस जीतने और विपक्षी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने में कभी नहीं डरते थे क्योंकि उन्हें पता था कि एमएस धोनी रनचेज में सक्षम हैं। यह बल्लेबाजी लाइनअप जो अभी भारत के पास है हालांकि वह भी बहुत प्रतिभाशाली है।'
होल्डिंग ने कहा, 'हमनें कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और शानदार स्ट्रोक प्लेयर को इस भारतीय टीम में खेलते हुए देखा है। लेकिन उन्हें अभी भी धोनी जैसे खिलाड़ी की जरूरत है। सिर्फ उनकी काबिलियत नहीं बल्कि उनके चरित्र जैसे खिलाड़ी की जो मुश्किल हालात से टीम को बाहर निकाल सके।'
एमएस धोनी थे स्पेशल व्यक्ति: रनचेज के दौरान हम कभी भी एमएस धोनी को किसी भी अवस्था में घबराते हुए नहीं देखते थे। वह अपनी क्षमता को अच्छी तरह से जानते थे और उन्हें पता था कि रनों का पीछा कैसे करना है। जो भी उनके साथ बल्लेबाजी कर रहा होत था, वह हमेशा उनके साथ बातचीत करते रहते थे और उनकी मदद करते हुए नजर आते थे। भारत का बल्लेबाजी लाइनअप शानदार है लेकिन एमएस धोनी रन-चेज़ में एक विशेष व्यक्ति थे।