Michael Hussey David Saker included in England's coaching staff for T20 World Cup (Image Source: Google)
टी-20 के पूर्व बल्लेबाज और दूसरी सबसे सफल आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी (Michael Hussey) और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच डेविड साकेर (David Saker) को इंग्लैंड के वनडे और टी-20 के मुख्य कोच मैथ्यू मोट के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। अगले महीने टी-20 में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान यह दोनों टीम की देखरेख में अपना योगदान देंगे।
जबकि 2010-2015 से इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच साकेर विश्व कप से पहले सात मैचों की टी-20 मैचों के कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान के अपने दौरे पर इंग्लैंड की टीम में शामिल होंगे, हसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जोस बटलर की टीम की सहायता करेंगे।
उपमहाद्वीप का इंग्लैंड का सफेद गेंद दौरा 20 सितंबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरूआती टी-20 के साथ शुरू होगा।