MS Dhoni Retirement : चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 42 साल के हो गए हैं। वो काफी फिट हैं, हालांकि इसके बावजूद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी जल्द ही आईपीएल को भी अलविदा कह सकते हैं। इसी बीच अब चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी (Michael Hussey) ने धोनी की रिटायरमेंट से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, माइकल हसी का ये मानना है कि धोनी अभी रिटायरमेंट नहीं लेंगे और ऐसा हो सकता है कि वो आईपीएल के अगले सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में खेलते नज़र आए। माइकल हसी ने धोनी के बारे में बात करते हुए कहा, 'देखिये व्यक्तिगत तौर पर बात करूं तो मुझे उम्मीद है कि धोनी अभी आगे भी कुछ सालों तक खेलना जारी रखेंगे, लेकिन हमें बस इतंजार करके देखना होगा। अपने संन्यास का फैसला सिर्फ धोनी ही हैं जो ले सकते है। और उन्हें थोड़ा ड्रामा करना पसंद आता है, इसलिए मैं जल्द ही किसी फैसले की उम्मीद नहीं करूंगा।'
इतना ही नहीं, माइकल हसी ने IPL 2024 में धोनी का बैटिंग ऑर्डर में नीचे बैटिंग करने का कारण भी बताया। माइकल हसी ने खुलासा किया है कि धोनी घुटने की सर्जरी के बाद आईपीएल खेलने आए हैं जिस वज़ह से मैनेजमेंट धोनी को नीचे बैटिंग करने के लिए भेज रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल धोनी की बॉडी को मैनेज करने की जरूरत है। गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन के दौरान भी धोनी घुटने की चोट से परेशान दिखे हैं और ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि वो मसल टियर के साथ ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं।
PBKS Have Spoiled RR's party! pic.twitter.com/oEgmXE5rue
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 15, 2024