टी-20 ब्लास्ट में ग्लैमॉर्गन और सर्रे के बीच खेले गए मुकाबले का नतीजा बेशक ना निकला हो लेकिन इस मैच में माइकल नीसर ने जिस तरह की गेंदबाज़ी की उसने फैंस को अपना दीवाना बना लिया। इस मैच में ग्लैमॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और सर्रे की टीम को 160 पर ही रोक दिया। सर्रे की पारी के पांचवें ओवर में माइकल नीसर ने घातक गेंदबाजी करते हुे तीन गेंदों में दो बड़े विकेट निकाल दिए।
जी हां, उन्होंने पहले जेसन रॉय और फिर 1 गेंद बाद विल जैक्स को एक ही तरह से क्लीन बोल्ड करके सर्रे की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। सबसे पहले माइकल नीसर ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर जेसन रॉय को चारों खाने चित्त करते हुए क्लीन बोल्ड किया। नीसर की रफ्तार और स्विंग के आगे रॉय पूरी तरह से बेबस नजर आए और क्लीन बोल्ड होने के बाद सिर्फ पोज़ देते हुए दिखे।
इसके बाद इसी ओवर की तीसरी गेंद पर विल जैक्स स्ट्राइक पर आए और नीसर ने बिल्कुल वैसी ही गेंद डाली जैसी उन्होंने रॉय को डाली थी। ऐसे में विल जैक्स का भी वही हाल हुआ जो रॉय का हुआ था। इन दोनों विकेटों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
What an over from Michael Neser
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 5, 2022
The Aussie picks up the wickets of Jason Roy and Will Jacks!#Blast22 pic.twitter.com/Y6kuRStMPC