Advertisement

VIDEO : माइकल नीसर ने पकड़ा चमत्कारिक कैच, लेकिन आउट दिए जाने पर मच गया है बवाल

आए दिन हमें क्रिकेट के मैदान में एक से बढ़कर एक कैच देखने को मिलते हैं लेकिन माइकल नीसर ने एक ऐसा कैच पकड़ा है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : माइकल नीसर ने पकड़ा चमत्कारिक कैच, लेकिन आउट दिए जाने पर मच गया है बवाल
Cricket Image for VIDEO : माइकल नीसर ने पकड़ा चमत्कारिक कैच, लेकिन आउट दिए जाने पर मच गया है बवाल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 01, 2023 • 06:30 PM

बिग बैश लीग 2022-23 के 25वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 15 रन से हरा दिया। इस मैच में हीट ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 224 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया और सिक्सर्स के सामने जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य रखा। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्सर्स ने भी लड़ने का माद्दा दिखाया लेकिन मोइसेस हेनरिकेस की टीम 20 ओवर में 209 ही रन बना पाई। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 01, 2023 • 06:30 PM

इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन एक करिश्माई पल तब आया जब माइकल नीसर ने क्रिकेट इतिहास के सबसे करिश्माई कैचों में से एक को पकड़ा। हालांकि, इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी मच रहा है और नियमों में बदलाव की मांग भी की जा रही है।

Trending

ये सिक्सर्स की पारी का 19वां ओवर था और जॉर्डन सिल्क ने मार्क स्टेकेटी की गेंद पर लॉन्ग-ऑफ बाउंड्री पर एक हवाई शॉट खेल दिया। ये गेंद छक्के के लिए जा रही थी लेकिन नीसर रास्ते में आ गए और उन्होंने एक चमत्कारिक कैच को अंजाम दिया। उन्होंने पहले तो बाउंड्री के पार जाने से पहले ही कैच पकड़ लिया और जब वो बैलेंस खो बैठे तो बाउंड्री के अंदर पैर रखने से पहले गेंद को हवा में उछाल दिया।।

इसके बाद वो कुछ सेकेंड तक बाउंड्री के अंदर रहे और कैच पकड़कर फिर से गेंद को हवा में उछाल दिया और फिर आखिरी बार बाउंड्री के अंदर पैैर रखने से पहले गेंद को फिर से मैदान के अंदर उछालकर एक शानदार कैच को अंजाम दिया। इसके बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास रेफर किया गया और फिर कई रिप्ले देखने के बाद अंपायर ने आउट देने का फैसला किया। नीसर के इस कैच को देखकर कमेंटेटर्स तक हैरान थे। वहीं, सोशल मीडिया पर इस कैच को लेकर बवाल शुरू हो गया है और फैंस के साथ-साथ एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि इसे आउट नहीं दिया जाना चाहिए था।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

एक्सपर्ट्स का मानना है कि एमसीसी को इस नियम में संशोधन करना चाहिए क्योंकि इसे आउट नहीं होना चाहिए। अगर कैच पकड़े जाने के मौजूदा नियम पर बातें करें तो एक कैच को वैध माने जाने के लिए, क्षेत्ररक्षक का गेंद के साथ पहला संपर्क सीमा रेखा के अंदर होना चाहिए। बाद के स्पर्शों के बारे में कानून कुछ नहीं कहता है।

Advertisement

Advertisement