बाबर आजम ने किया विराट कोहली का समर्थन, तो माइकल वॉन का आया ये रिएक्शन (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारत के क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को बाबर आजम (Babar Azam) के समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि 27 वर्षीय पाकिस्तानी कप्तान ने एक 'क्लास एक्ट' काम किया है। बाबर आजम कोहली के समर्थन में सामने आए हैं, जिनका फॉर्म लंबे समय से खराब हैं और कहा कि यह समय की बात है, जो बीत जाएगा। वह और मजबूत होकर सामने आएंगे।
यहां सीरीज में कोहली के प्रदर्शन को करीब से देख रहे वॉन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया, "क्लास एक्ट बाबर।"
बाबर, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए अपने देश में लोग क्या कह सकते हैं, इस बारे में बिना चिंता किए कोहली को मजबूत रहने के लिए कहा, क्योंकि भारत के पूर्व कप्तान ने अपने फॉर्म को फिर से हासिल करने की कोशिश की।