T20 World Cup 2020 (Twitter)
लंदन, 27 मार्च | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि कोरोनावायरस के कारण ऐसा समय पहले कभी नहीं आया था और अब इसके चलते इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप भी प्रभावित हो सकता है। कोविड-19 के कारण दुनियाभर में 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके कारण ओलंपिक सहित कई बड़े खेल आयोजन भी रद्द या स्थगित किए जा चुके हैं।
वॉन ने गुरुवार को फॉक्स लीग लाइव में कहा, " जब हम खेल के बारे में बात करना शुरू करें तो यह ध्यान रखना चाहिए कि यह इस समय प्राथमिकता नहीं है। इस समय दुनिया के कई लोग जिस समस्या से जूझ रहे हैं उसे पहले देखना चाहिए।"
उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में कहा, " आपको उम्मीद करनी चाहिए कि तब तक सब ठीक हो जाएगा। लेकिन आप कुछ कह नहीं सकते। आप नहीं जानते उस समय कैसे हालात होंगे।"