अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार, 16 जुलाई को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने धीमी ओवर रेट गति से गेंदबाज़ी की जिसकी वज़ह से टीम की 10 प्रतिशत मैच फीस और उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो पॉइंट्स काट लिए गए हैं। जैसे ही ये खबर सार्वजनिक हुई, वैसे ही माइकल वॉन की नाराजगी भी देखने को मिली।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी की खुलकर आलोचना की है। वॉन ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए इस फैसले को "मेरी समझ से परे" बताया और इस बात पर ज़ोर दिया कि दोनों टीमें खराब ओवर गति के लिए समान रूप से दोषी हैं लेकिन सिर्फ इंग्लैंड के पॉइंट्स ही क्यों काटे गए।
वॉन ने एक्स पर लिखा, "सच कहूं तो, लॉर्ड्स में दोनों टीमों की ओवर गति बहुत ही खराब थी। केवल एक टीम को फटकार क्यों लगाई गई, ये मेरी समझ से परे है।"
Michael Vaughan questions the decision to punish only England for the slow over rate, feels both sides were equally slow! pic.twitter.com/FH6eXRMrTU
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 16, 2025