Advertisement
Advertisement
Advertisement

INDVENG: इंग्लैंड टीम पर फूटा शेन वॉर्न का गुस्सा, माइकल वॉन ने मिलाए सुर में सुर

India vs England: इंग्लैंड ने तीसरी पारी के दौरान लंबे टाइम तक बल्लेबाजी की जिसके चलते शेन वॉर्न का गुस्सा फूटा और उन्होंने ट्वीट कर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से इसका कारण पूछा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 08, 2021 • 16:34 PM
Cricket Image for Michael Vaughan Reacts After Shane Warne Lashes Out England Cricket Team
Cricket Image for Michael Vaughan Reacts After Shane Warne Lashes Out England Cricket Team (Michael Vaughan and Shane Warne (image source: google))
Advertisement

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को 420 रन बनाने हैं। इंग्लैंड ने तीसरी पारी के दौरान लंबे टाइम तक बल्लेबाजी की जिसके चलते शेन वॉर्न का गुस्सा फूटा और उन्होंने ट्वीट कर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से इसका कारण पूछा है।

शेन वॉर्न ने माइकल वॉन को टैग करते हुए लिखा, 'आपकी क्रिकेट टीम को क्या हो गया है? वे क्या कर रहे हैं बस खेल को अपने हाथ से फिसलने दे रहे हैं? वे गेंदबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं? इंग्लैंड दोनों पारियों में लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के बाद अब भारत को आउट नहीं कर पाएगा।'

Trending


माइकल वॉन ने शेन वॉर्न को जवाब देते हुए लिखा, 'अगर वे जीतते हैं तो उन्होंने इसे अच्छी तरह से खेला है। अगर वे ड्रा करा देते हैं तो यह बाकी सीरीज के लिए उन्हें प्रभावित करेगा। मुझे अभी भी लगता है कि वे इस पिच पर जीत सकते हैं।' शेन वॉर्न ने अपने अगले ट्वीट में माइकल वॉन को जवाब देते हुए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को टैग किया।

शेन वॉर्न ने लिखा, 'तो आपको लगता है कि रूट सही काम कर रहा है जो उसने पारी घोषित नहीं की? क्या उन्हें अभी और अधिक रन चाहिए? निश्चित रूप से अब उन्हें गेंदबाजी करनी चाहिए।' माइकल वॉन ने फिर लिखा, 'मुझे लगता है कि वह बहुत सतर्क हो रहा है और भारत को इस टेस्ट मैच को ड्रॉ करने का अच्छा मौका दे रहा है।'


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement