'पाकिस्तान से नहीं, IPL खेलते' Michael Vaughan ने सरेआम उड़ाया पाकिस्तानी टीम का मज़ाक
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर वापस स्वदेश लौटे हैं जिससे टीम के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है और इसकी तैयारियों के लिए इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) आपस में चार मैचों टी20 सीरीज खेल रहे है। इस टी20 सीरीज के लिए इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर वापस स्वदेश लौटे हैं जिससे टीम के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। दरअसल, माइकल वॉन का मानना है कि पाकिस्तानी टीम के साथ टी20 सीरीज खेलने से अच्छी तैयारी इंग्लैंड के खिलाड़ियों की आईपीएल के प्लेऑफ मैच खेलने से होती।
जी हां, माइकल वॉन ने सरेआम एक तीखा बयान देकर पूरी पाकिस्तानी टीम का मज़ाक उड़ाया है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आपने इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को घर भेजकर ट्रिक मिस कर दी है। मुझे लगता है कि विल जैक, फिल साल्ट, जोश बटलर, विशेष रूप से एलिमिनेटर में आईपीएल में दबाव, भीड़, और उम्मीदों के बीच खेलते तो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच की तुलना में उनकी बेहतर तैयारी होती।'
Trending
Vaughany reckons England missed a trick by making their star players return to face Pakistan and not stay in India for the IPL finals trophy
— Club Prairie Fire (@clubprairiefire) May 25, 2024
Do you agree?#ClubPrairieFire pic.twitter.com/YOTbxjreSt
उन्होंने आगे कहा, 'मैं पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट के पक्ष में हूं, लेकिन अभी खासकर आईपीएल में ज्यादा प्रेशर है। यहां खिलाड़ियों पर फैंस, ओनर, सोशल मीडिया सभी का दबाव होता है। मुझे लगता है कि विल जैक्स औऱ फिल सॉल्स और जोस बटलर आईपीएल के लिए रुक सकते थे। आईपीएल में फिल साल्ट और विल जैक्स की अच्छी तैयारी होती। आईपीएल के बाद वो पाकिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेलने जा सकते थे।'
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि विल जैक्स, फिल साल्ट और जोस बटलर आईपीएल में आरसीबी, केकेआर और आरआर टीम का हिस्सा थे। लेकिन प्लेऑफ के मैच शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए वापस घर बुला लिया था। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया था।