IND vs AUS: भारत के खिलाफ ये चाल ऑस्ट्रेलिया टीम पर पड़ेगी भारी,इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का एलान
पर्थ, 13 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि पर्थ की हरी पिच ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले भारत को ज्यादा मदद करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से यहां दूसरा...
पर्थ, 13 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि पर्थ की हरी पिच ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले भारत को ज्यादा मदद करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से यहां दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
वॉन ने फोक्सस्पोर्ट्स से कहा, "एडिलेड में भारतीय आक्रमण को देखते हुए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा आज रात यह सोचकर सोएंगे कि 'शुक्रिया'।" हालांकि मैच से पहले भारत को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर हो गए।
Trending
अश्विन की जगह अब हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है।
वॉन ने कहा, "अश्विन स्तरीय गेंदबाज हैं लेकिन जडेजा भी बेहतरीन क्रिकेटर हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे मैं टीम में रखना चाहूंगा। वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, वह शानदार क्षेत्ररक्षक हैं और वह गेंदबाजी में भी अच्छा करते हैं।"
Thoughts on the Perth Pitch? #AUSvIND pic.twitter.com/FQuUwRG3Yt
— BCCI (@BCCI) December 13, 2018