भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक उनका ये फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ता दिखा। भारत ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं और अभी भी शुभमन गिल शतक और ऋषभ पंत अर्द्धशतक बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं।
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स को फटकार लगाते हुए उनके टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले पर सवाल उठाए। वॉन, जो लीड्स के मैदान को अच्छी तरह से जानते हैं और उन्होंने वहां 51 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं-जिनमें से चार इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर खेले हैं।
वॉन ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से कहा, "मैं लीड्स में एक पुराने जमाने का परंपरावादी हूं कि जब सूरज चमक रहा हो और मौसम शुष्क हो तो बल्लेबाजी करनी चाहिए। जब उन्होंने कहा कि वो गेंदबाजी करने जा रहे हैं तो मैं चौंक गया था। परंपराएं खत्म हो चुकी हैं। आपको अपने फैसले उस पल के हिसाब से लेने होते हैं, न कि उन चीजों के हिसाब से जो आपने सालों पहले यहां की थीं। आपको हमेशा अपने फैसले उस पल के हिसाब से लेने होते हैं और उन चीजों के हिसाब से नहीं जो आपने सालों पहले या किसी और समय यहां की थीं। ये आज के फैसले को प्रभावित नहीं कर सकता। आप इंग्लैंड की टीम को देखें तो उनकी ताकत बल्लेबाजी में है और इस समय गेंदबाजी में अनुभव की कमी है। बेन को स्पष्ट रूप से एक आंतरिक भावना थी और कभी-कभी ये कारगर भी रही।"