RCB Practice Match:ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी में 12 गेंदों में ठोके 60 रन, माइकल ब्रेसवेल का शतक (Image Source: Google)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। इस मुकाबले से पहले आरसीबी जमकर तैयारियां कर रही है। गुरुवार (30 मार्च) को चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसमें फाफ इलेवन और सुयश इलेवन के बीच में टक्कर हुई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ इलेवन ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। जिसमें माइकल ब्रेसवेल ने 55 गेंदों में आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 105 (रिटायर्ड) रन की पारी खेली। इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 47 रन और डेविड विली ने नाबाद 22 रन बनाए।
सुयश इलेवन के लिए हिमांशु शर्मा ने दो विकेट हासिल किए। सोनू यादव और अविनाश सिंह के खाते में एक-एक विकेट आया।