Michale Hussey praises CSK for the hospitality during his covid times (Image Source: Google)
चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोरोना पॉजीटिव थे लेकिन अब आ रही ताजा जानकारी के अनुसार इस ऑस्ट्रेलियाई का हालिया कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ गया है।
इसकी जानकारी टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दी। हालांकि विश्वनाथन ने यह भी बताया कि वो चेन्नई के होटल में फिर भी कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन रहेंगे।
विश्वनाथन ने कहा, " गुरूवार को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली से चेन्नई जाने से पहले उनका कोरोना टेस्ट हुआ जो कि नेगेटिव आया। वह अच्छा कर रहे हैं। अन्य सभी विदेशी खिलाड़ियों और स्टाफ अपने-अपने देश वापस लौट गए है। टीम के कोच स्टीफेन फ्लेंमिंग कल अपने घर की ओर रवाना होंगे।"