अभी - अभी आई बड़ी खबर, भारत - इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट के बाद यह दिग्गज लेगा संन्यास
11 अगस्त। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आपको बता दें कि इस ऐतिहासिक मैदान के हेड ग्राउंड मैन मिक हंट इस टेस्ट मैच के बाद लॉर्ड्स के ग्राउंड मैन का हिस्सा नहीं
11 अगस्त। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आपको बता दें कि इस ऐतिहासिक मैदान के हेड ग्राउंड मैन मिक हंट इस टेस्ट मैच के बाद लॉर्ड्स के ग्राउंड मैन का हिस्सा नहीं रहेंगे। स्कोरकार्ड
मिक हंट का बतौर ग्राउंड मैन लॉर्ड्स के मैदान पर यह आखिरी टेस्ट मैच होगा। आपको बता दें कि निक हंट ने लॉर्ड्स में ग्राउंड मैन की नौकरी साल 1969 में करना शुरू करी थी।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मिक हंट 48 सालों तक इस मैदान पर अपनी सेवाएं देते रहे हैं। ऐसे में अब भारत और इंग्लैंड के बीच के दूसरे टेस्ट मैच में जो पिच खेलने के लिए मिली है वो उन्हीं की देख रेख में बनाया गया है।
Head Groundsman Mick Hunt was this morning presented a signed bat by @englandcricket captain @root66 for his 48 years of service.
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) August 11, 2018
#ENGvIND#LoveLords pic.twitter.com/BRrftmEPVA