Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के बाद अब इस टीम के हेड कोच बनेंगे मिकी आर्थर,जल्द होगी घोषणा 

कोलंबो, 4 दिसंबर| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच बनने के लिए तैयार हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका आर्थर को दो साल के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 04, 2019 • 17:48 PM
Mickey Arthur
Mickey Arthur (Twitter)
Advertisement

कोलंबो, 4 दिसंबर| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच बनने के लिए तैयार हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका आर्थर को दो साल के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त करने पर सहमत हो गया और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रांट फ्लावर को बल्लेबाजी कोच डेविड सेकर तथा शेन मैकडेरमॉट को क्रमश: गेंदबाजी और फील्डिंग कोच नियुक्त किया जाएगा।

Trending


श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डिसिल्वा के अनुसार, "वे दो साल के अनुबंध पर टीम से जुड़ेंगे।"

आर्थर इससे पहले दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को कोचिंग दे चुके हैं।

लेकिन 2016 से 2019 तक पाकिस्तान के कोचिंग के रूप में उनका कार्यकाल अच्छा रहा है, जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 2017 में भारत को मात देकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

आर्थर के मार्गदर्शन में श्रीलंका को अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करना है, जहां उसे 11 दिसंबर से मेजबान टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

श्रीलंकाई बोर्ड विश्व कप की समाप्ति के बाद से ही नए कोच का तलाश कर रहा था और इस दौरान उसने कई पूर्व कोचों से भी बातचीत की थी। लेकिन अब आर्थर ने इस पद के रूप में अपना कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement