Advertisement

MICT ने तोड़ा काव्या मारन का दिल, SA20 फाइनल में SEC को 76 रन से हराकर पहली बार जीता खिताब

राशिद खान की कप्तानी में एमआई केप टाउन ने अपना पहला एसए20 खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में एमआई ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर खिताब अपने नाम किया।

Advertisement
MICT ने तोड़ा काव्या मारन का दिल, SA20 फाइनल में SEC को 76 रन से हराकर पहली बार जीता खिताब
MICT ने तोड़ा काव्या मारन का दिल, SA20 फाइनल में SEC को 76 रन से हराकर पहली बार जीता खिताब (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 09, 2025 • 12:49 AM

MI Cape Town Beat Sunrisers Eastern Cape In SA20 Final: शनिवार, 08 फरवरी को एसए20 2025 का फाइनल मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला गया जहां एमआई केप टाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रनों से हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 09, 2025 • 12:49 AM

एमआई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए। एमआई के लिए ओपनर्स रासी वैन डेर डुसेन और रयान रिकेल्टन की जोड़ी ने पहले पांच ओवर में ही अर्द्धशतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। वैन डेर डुसेन 25 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए जबकि रिकेल्टन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए।

Trending

इन दोनों के अलावा कॉनर एस्टरहुइज़न ने 39 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 38 रनों की आतिशी पारियां खेलकर अपनी टीम को 180 के पार पहुंचाया। सनराइजर्स के लिए रिचर्ड ग्लीसन, मार्को जेनसन और लियाम डॉसन ने 2-2 विकेट लिए। 

182 रनों का पीछा करते हुए सनराइजर्स को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन अच्छी शुरुआत एमआई को मिल गई क्योंकि उन्होंने पहले तीन ओवर्स में ही सनराइजर्स के दो विकेट चटका दिए। अपने शुरुआती विकेट गंवाकर सनराइजर्स ऐसा दबाव में आई कि पूरे मैच में वो कभी भी लक्ष्य के आसपास भी पहुंचते हुए नजर नहीं आए। सनराइजर्स के लिए टॉम एबेल ने 30 और टोनी डी जोर्जी ने 26 रन बनाए लेकिन इन दोनों की धीमी पारियों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज़ कुछ खास ना कर सका। कप्तान एडेन मार्क्रम (6) और ट्रिस्टन स्टब्स भी सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। अंतत: सनराइजर्स की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एमआई के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस तरह एमआई ने सनराइजर्स के खिताब की हैट्रिक लगाने का सपना चकनाचूर कर दिया और अपना पहला खिताब जीत लिया। इस मैच को देखने के लिए दोनों टीमों के मालिक भी स्टेडियम में पहुंचे हुए थे लेकिन सनराइजर्स ईस्टर्न केप की मालकिन काव्या मारन का अपनी टीम को हारता देखकर दिल टूट गया जबकि एमआई के मालिक आकाश अंबानी अपनी टीम की जीत से झूम उठे।

Advertisement

Advertisement