उमेश यादव ने ली पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जगह,मिडलसेक्स टीम के लिए खेलते हुए आएंगे नजर
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने मिडलसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब (Middlesex Cricket Team) के साथ 2022 के सीजन के लिए करार किया है। क्लब में सोमवार (11 जुलाई) को इसका ऐलान किया है। उमेश काउंटी चैंपियनशिप के...
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने मिडलसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब (Middlesex Cricket Team) के साथ 2022 के सीजन के लिए करार किया है। क्लब में सोमवार (11 जुलाई) को इसका ऐलान किया है। उमेश काउंटी चैंपियनशिप के बाकी बचे मुकाबलों के साथ-साथ रॉयल वनडे कप में भी मिडलसेक्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। मिडलसेक्स ने आधिकारिक बयान में कहा है कि वीजा में देरी और अन्य औपचारिकताओं के चलते उमेश से करार के ऐलान को लेकर देर हुई।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जगह उमेश यादव क्लब के साथ जुड़े हैं। पाकिस्तान टीम के लिए आगामी सीरीज खेलने से पहले अफरीदी अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे, जिसके चलते वह वापस अपने वतन लौट गए थे।
Trending
वॉरशिस्टरशायर के खिलाफ इस हफ्ते होने वाले मुकाबले मे मिडलसेक्स की टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
| WELCOME UMESH
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) July 11, 2022
Middlesex Cricket is delighted to announce the signing of India international, @y_umesh, for the remaining @CountyChamp matches as well as the @RoyalLondonCup campaign!
FULL STORY | #OneMiddlesex
बता दें इस महीने की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पुननिर्धारित पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चुने गए थे। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।
34 वर्षीय उमेश ने भारत के लिए अब तक 134 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 52 टेस्ट, 77 वनडे औऱ 7 टी-20 शामिल हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने भारत के लिए 273 विकेट लिए हैं।