'अगर न्यूजीलैंड 2019 WC जीत गई होती तो मैंने संन्यास ले लिया होता', इस कीवी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
साल 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया और क्रिकेट इतिहास में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाई। फाइनल में कीवी टीम का सामना मेजबान इंग्लैंड से हुआ जहां सुपर ओवर में उन्हें बाउंड्री
साल 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया और क्रिकेट इतिहास में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाई। फाइनल में कीवी टीम का सामना मेजबान इंग्लैंड से हुआ जहां सुपर ओवर में उन्हें बाउंड्री के आधार पर हार का सामना करना पड़ा और उनका यह सपना अधूरा रह गया।
इसी बीच टीम के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि अगर न्यूजीलैंड की टीम साल 2019 में वर्ल्ड कप जीत जाती तो शायद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया होता।
Trending
टेलर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा," दो साल पहले वह मैच हारना काफी दुखद था। जब आप हारते हैं तो आपको लगता है कि आप आखिरी बार वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहे हैं। अगर हम वह मैच जीत गए होते तो शायद मैंने रिटायरमेंट ले लिया होता। मुझे खुशी है कि मैंने नहीं लिया है और आज मैं यहां हूं।"
आगे उन्होंने बात करते हुए भारतीय टीम की तारीफ की और जिस तरह से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराया उसके लिए सराहा। उन्होंने कहा कि भारत के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए सारे जरूरी खिलाड़ी है और वो अच्छे से उनका इस्तेमाल भी जानते हैं।
टेलर ने 442 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमें उन्होंने 18,000 से भी ज्यादा रन बनाए है।