Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: 'टीम की इस जगह को भरने के लिए मैक्सवेल बिल्कुल फिट बैठते है', माइक हेसन ने दिया खिलाड़ी को लेकर बयान

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन का कहना है कि टीम को मध्यक्रम में जो चाहिए, उसमें ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल फिट बैठते हैं। मैक्सवेल इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलते थे,...

IANS News
By IANS News March 31, 2021 • 20:06 PM
Cricket Image for Mike Hesson Said Glenn Maxwell Fits Perfectly To Fill Middle Order Of The Team
Cricket Image for Mike Hesson Said Glenn Maxwell Fits Perfectly To Fill Middle Order Of The Team (Glenn Maxwell (Image Source: Google))
Advertisement

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन का कहना है कि टीम को मध्यक्रम में जो चाहिए, उसमें ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल फिट बैठते हैं। मैक्सवेल इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलते थे, लेकिन इस साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी में बेंगलुरु ने मैक्सवेल को खरीदा था।

क्रिकबज के अनुसार, हेसन ने कहा, "मैक्सवेल शानदार खिलाड़ी हैं और मध्यक्रम में हमें जो चाहिए उसमें वह फिट बैठते हैं। हमें एक्स फैक्टर के खिलाड़ी चाहिए थे और हमें वैसा मिला। मध्यक्रम में हमें काम करना था तो हमें एक और ऐसा खिलाड़ी टीम में मिला जो एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ियों का मध्यक्रम में साथ दे सकता है।"

Trending


उन्होंने कहा, "हम उनका इस्तेमाल वहां करना चाहते हैं, जहां उनकी प्रतिभा ज्यादा से ज्यादा दिखे। हमें इस बात पर थोड़ा समय लगा कि हम ऐसा कैसे कर सकते हैं। हम मैक्सवेल के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं और अगले कुछ दिनों तक उनका रोल समझने की तैयारी कर रहे हैं।"

हेसन ने कहा, "गेंदबाजी के विभाग से भी देखें तो हमें पता कि वह इसमें भी अच्छे हैं। इसके अलावा मैक्सवेल एक अच्छे फील्डर भी हैं। वह काफी अनुभवी हैं और हम उनके साथ जुड़ने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement