नई दिल्ली, 2 अगस्त | पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अजहर महमूद ने कहा है कि भारत की 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण की जीत ने वर्ल्ड में टी-20 क्रिकेट को अपनाने तरीके को बदल दिया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पांच रनों से हरा पहले टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। महमूद ने कहा कि भारत की जीत से आईपीएल का जन्म हुआ।
महमूद ने विजडन के द ग्रेटेस्ट राइवलरी पोडकास्ट में कहा, "टी-20 वर्ल्ड कप से पहले, भारत टी-20 को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं था। वो ज्यादा टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ध्यान दे रहा था। टी-20 वर्ल्ड कप जीतना भारत के लिए बहुत बड़ी बात रही, जिसके कारण आईपीएल का जन्म हुआ।"
महमूद ने उस वर्ल्ड कप के फाइनल में मिस्बाह उल हक के उस शॉट को याद किया जिसने पाकिस्तान को खिताबी जीत से महरूम रखा था। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे। अंतिम ओवर जोगिंदर शर्मा ने फेंका था।