Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ये खिलाड़ी होगा पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान

सिडनी, 1 जनवरी (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3-7 जनवरी के बीज खेले जाने वाले तीसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान टीम की कमान मिस्बाह उल-हक के हाथों में ही रहेगी। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही

Advertisement
मिस्बाह उल-हक इमेज
मिस्बाह उल-हक इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 01, 2017 • 11:05 PM

सिडनी, 1 जनवरी (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3-7 जनवरी के बीज खेले जाने वाले तीसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान टीम की कमान मिस्बाह उल-हक के हाथों में ही रहेगी। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थीं कि मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद मिस्बाह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, लेकिन सिडनी टेस्ट से पहले ऐसी किसी भी बात से इनकार किया गया है। मोहम्मद कैफ ने किया सूर्य नमस्कार, फिर ट्विटर पर आए फैन्स के निशाने पर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 01, 2017 • 11:05 PM

पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने रविवार को इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मिस्बाह ही सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे।

Trending

वेबसाइट 'क्रिकइंफो' ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया निदेशक अमजद हुसैन के हवाले से कहा कि मिस्बाह सिडनी टेस्ट में खेलेंगे और कप्तान की भूमिका भी निभाएंगे।

पाकिस्तान नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को सिडनी पहुंची, लेकिन टीम ने नए साल के पहले दिन रविवार को अभ्यास नहीं किया। पाकिस्तान अप्रैल-मई में होने वाली कैरिबियाई श्रंखला से पहले कोई टेस्ट मैच नहीं खेलेगी। पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज क्रिकेट खिलाड़ी का निधन

मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद मिस्बाह ने कहा था, "मैं हमेशा से यह मानता आया हूं कि अगर मैं टीम के लिए योगदान नहीं दे सकता, तो इसमें रुकने का कोई फायदा नहीं है। यह एक ऐसा समय है, जहां मुझे भविष्य के बारे में सोचने की जरूरत है। फिर चाहे वो अगले मुकाबले से पहले हो या श्रृंखला के बाद। अगले कुछ दिनों में मैं अपने फैसले के बारे में सोचूंगा। टीम में रहकर कुछ न करने का कोई फायदा नहीं है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement