22 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हुए। टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाने के अलावा 42 वर्षीय मिस्बाह ने पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
42 साल के मिस्बाह ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी-मैकुलम के रिकॉर्ड को तोड़ा
पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में यह मिस्बाह का 48वां मैच है। इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी के इमरान खान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
कप्तान धोनी ने इसे बताया टीम इंडिया की हार का हीरो
अगले मुकाबले में वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा कप्तान मिस्बाह ने यूनुस खान (127) के साथ मिलकर पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट मैचों में साझेदारी के रूप मे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया।