नई दिल्ली, 28 अप्रैल| कई लोगों का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम में वापसी इस साल होने वाले आईपीएल पर निर्भर है, लेकिन टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मनाना है कि यह महज गलतफहमी है।
धोनी बीते साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से मैदान पर नहीं दिखे हैं और आराम के नाम से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल में वह खेलने वाले थे और माना जा रहा था कि इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए उनका चयन आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर निर्भर है, लेकिन आईपीएल को कोविड-19 के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। अकाश को हालांकि ऐसा नहीं लगता है।
आकाश ने आईएएनएस से कहा, "यह बहुत बड़ी गलतफहमी है कि धोनी की भारतीय टीम में वापसी आईपीएल पर निर्भर है। अगर हम धोनी को एक खिलाड़ी, उनके करियर और उन्होंने क्या हासिल किया है, इसे इस तरीके से देखेंगे तो मुझे लगता है कि हम गलत दरवाजा खटखटा रहे हैं क्योंकि यह सही नहीं है।"