Akash Deep And Dhruv Jurel Fielding Errors: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए पांचवे टेस्ट के आखिरी दिन एक वक्त ऐसा भी आया जब भारत की जीत खतरे में नजर आई। दो आसान मौके भारत के हाथ से निकल गए, जिसने इंग्लैंड को मैच में वापसी का मौका दे दिया। लेकिन अंत में टीम इंडिया ने 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर खत्म किया।
सोमवार, 4 अगस्त को ओवल टेस्ट के पांचवें दिन भारत के लिए जीत की राह इतनी आसान नहीं थी। इंग्लैंड को आखिरी पारी में 374 रन का लक्ष्य मिला था। आखिरी दिन उनके पास सिर्फ 4 विकेट बचे थे और जीत के लिए अब भी 35 रन चाहिए थे। दिन की शुरुआत में जब दो जल्दी विकेट गिरे तो इंग्लैंड दबाव में आता दिखा। लेकिन तभी इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन ने सबको चौंकाते हुए मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक जोरदार छक्का जड़ दिया।
ये गेंद सीधी स्टंप्स पर थी, जिसे आमतौर पर डिफेंस किया जाता है, लेकिन एटकिंसन ने फ्रंट फुट निकालकर गोल्फ शॉट की तरह बल्ला घुमाया और बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में उड़ा दिया। सीमा रेखा पर खड़े आकाश दीप ने भागकर डाइव तो लगाई लेकिन बॉल हाथ में टिक नहीं पाई और बाउंड्री के पार चली गई। जिससे एक समय भारत की टेंशन बढ़ गई और सिराज भी नाराज़ दिखे। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें