AUS vs PAK 1st T20: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान के टूर पर है जहां वो मेजबान टीम के साथ गुरुवार, 29 जनवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेंगे। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खबर सामने आई है।
मिचेल मार्श को मिलेगा आराम: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 34 साल के मिचेल मार्श जो कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम के कैप्टन हैं, वो लाहौर में होने वाले पहले टी20 मुकाबले में एक्शन से दूर रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैनेजमेंट उन्हें फिलहाल थोड़ा आराम देने के मूड में है। जान लें कि मिचेल मार्श ने हाल ही में बीते रविवार पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए बिग बैश लीग का फाइनल खेला था जिसमें उनकी टीम ने सिडनी सिक्सर्स को हराकर अपना छठा टाइटल जीता।
इतना ही नहीं, मिचेल मार्श के अलावा टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बैटर जोश इंगलिस को भी पहले टी20 मुकाबले से आराम मिलने वाला है। ऐसे में बतौर विकेटकीपर जोश फिलिप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।