ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 चैंपियन बनाने में ऑलराउंडर मिचेल मार्श की भूमिका काफी अहम रही थी। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 50 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलने वाले मार्श सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई लोग उनसे नफरत करते हैं।
ये वीडियो कुछ साल पहले का है और उस समय मिचेल मार्श लगातार चोटिल होते जा रहे है थे जिसके बाद उनके करियर पर भी तलवार लटकती दिख रही थी। उस दौरान वो अपनी प्रतिभा के साथ इंसाफ करने में भी असफल रहे थे और यही कारण था कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ये कह दिया था कि, "ऑस्ट्रेलिया के अधिकांश लोग उनसे नफरत करते हैं।"
इसके साथ ही वायरल वीडियो में मार्श ये भी कहते हैं कि अगर उन्हें मौका मिला तो भविष्य में वो ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाना चाहेंगे। अब मार्श का ये सपना पूरा हो चुका है और वो ऑस्ट्रेलियाई फैंस के दिलों में अपनी खास जगह भी बना चुके हैं।
Chuffed for Mitchell Marsh.
— Vithushan Ehantharajah (@Vitu_E) November 14, 2021
Remember this from the 2019 Ashes when @beastieboy07 asked him about how he's viewed back in Australia: "Yeah, most of Australia hate me." Probably not anymore, Mitch #T20WorldCup pic.twitter.com/REJJlI7PUL