Cricket Image for 8 मैच में ठोके 360 रन, T20 वर्ल्ड कप में विपक्षी टीम के लिए खतरा साबित हो सकता है (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पिछले आठ मैचों में सात में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन एक चीज जो इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा पॉजिटिव साबित हुए, वह है मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का बल्लेबाजी फॉर्म।
मार्श ने साल 2021 में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए खेले गए 8 मैचों में 360 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने चार शानदार अर्धशतक जड़े। मार्श ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में क्रमश: 51, 54, 9, 75 और 30 रन की पारी खेली।
इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ पहले तीन टी-20 में उन्होंने क्रमश: 45, 45 और 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में भी मार्श ने 8 विकेट भी अपने खाते में डाले।
Mitchell Marsh at number 3 in T20I in 2021:
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2021
51(31)
54(42)
9(12)
75(44)
30(15)
45(45)
45(42)
51(47)