Advertisement

8 मैच में ठोके 360 रन, T20 वर्ल्ड कप में विपक्षी टीम के लिए खतरा साबित हो सकता है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पिछले आठ मैचों में सात में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन एक चीज जो इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा पॉजिटिव साबित हुए, वह है मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का बल्लेबाजी फॉर्म।  मार्श ने

Advertisement
Cricket Image for  8 मैच में ठोके 360 रन, T20 वर्ल्ड कप में विपक्षी टीम के लिए खतरा साबित हो सकता है
Cricket Image for 8 मैच में ठोके 360 रन, T20 वर्ल्ड कप में विपक्षी टीम के लिए खतरा साबित हो सकता है (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 07, 2021 • 01:12 PM

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पिछले आठ मैचों में सात में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन एक चीज जो इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा पॉजिटिव साबित हुए, वह है मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का बल्लेबाजी फॉर्म। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 07, 2021 • 01:12 PM

मार्श ने साल 2021 में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए खेले गए 8 मैचों में 360 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने चार शानदार अर्धशतक जड़े। मार्श ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में क्रमश: 51, 54, 9, 75 और 30 रन की पारी खेली। 

Trending

इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ पहले तीन टी-20 में उन्होंने क्रमश: 45, 45 और 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में भी मार्श ने 8 विकेट भी अपने खाते में डाले। 

मार्श ने अपने शानदार फॉर्म से अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए अपने दावेदारी मजबूत कर ली है। 
बता दें कि बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हरा दिया। इसके सथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय सीरीज में हराया है। 

बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 इंटरनेशनल 7 अगस्त को खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement