अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 23 जून (रविवार) को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 48वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर क्रिकेट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद ग्रुप 1 में सेमीफाइनल की रेस काफी दिलचस्प हो गई है।
इस हार के बाद भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का होने वाला आखिरी मुकाबला उनके लिए जीतना जरूरी हो गया है और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श भी इस बात से वाकिफ हैं। हालांकि, भारत के खिलाफ मैच से पहले मार्श ने पैट कमिंस के स्टाइल में भारतीय टीम को चुनौती दे दी है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले पैट कमिंस ने भी एक तरह से 1 लाख भारतीय फैंस को स्टेडियम में चुप कराने की बात कही थी और फाइनल जीतकर उन्होंने अपनी बात पूरी भी की थी।
अब मार्श ने भी कुछ ऐसा ही किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद कहा कि आखिरी मैच जीतने के लिए उनके सामने भारत से बेहतर कोई टीम नहीं हो सकती थी। मैच के बाद मार्श ने कहा, 'शायद उन्होंने 20 रन ज़्यादा बनाए। इस टूर्नामेंट में कई टीमों ने पहले गेंदबाज़ी की है। ऐसा मत सोचिए कि टॉस में जीत या हार हुई। हमारे लिए मैदान पर ये एक खराब रात थी। विकेट आसान नहीं था, लेकिन दोनों टीमों ने इस पर अच्छा खेला। जैसा कि मैंने कहा, आज हम हार गए। हमें बस जीत की ज़रूरत है और इसके लिए (टीम इंडिया) इससे बेहतर कोई टीम नहीं हो सकती।'
A Tough Challenge Ahead for Australia in Their Must Win game! pic.twitter.com/VcLsWVgfNw
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 23, 2024