Advertisement

पैट कमिंस के बाद मिचेल मार्श ने भी दी टीम इंडिया को चेतावनी, इंडियन फैंस में दहशत का माहौल

अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है। भारत के खिलाफ मैच में जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत जरूरी होगी।

Advertisement
पैट कमिंस के बाद मिचेल मार्श ने भी दी टीम इंडिया को चेतावनी, इंडियन फैंस में दहशत का माहौल
पैट कमिंस के बाद मिचेल मार्श ने भी दी टीम इंडिया को चेतावनी, इंडियन फैंस में दहशत का माहौल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 23, 2024 • 02:12 PM

अफगानिस्तान  क्रिकेट टीम ने 23 जून (रविवार) को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 48वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर क्रिकेट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद ग्रुप 1 में सेमीफाइनल की रेस काफी दिलचस्प हो गई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 23, 2024 • 02:12 PM

इस हार के बाद भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का होने वाला आखिरी मुकाबला उनके लिए जीतना जरूरी हो गया है और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श भी इस बात से वाकिफ हैं। हालांकि, भारत के खिलाफ मैच से पहले मार्श ने पैट कमिंस के स्टाइल में भारतीय टीम को चुनौती दे दी है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले पैट कमिंस ने भी एक तरह से 1 लाख भारतीय फैंस को स्टेडियम में चुप कराने की बात कही थी और फाइनल जीतकर उन्होंने अपनी बात पूरी भी की थी। 

Trending

अब मार्श ने भी कुछ ऐसा ही किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद कहा कि आखिरी मैच जीतने के लिए उनके सामने भारत से बेहतर कोई टीम नहीं हो सकती थी। मैच के बाद मार्श ने कहा,  'शायद उन्होंने 20 रन ज़्यादा बनाए। इस टूर्नामेंट में कई टीमों ने पहले गेंदबाज़ी की है। ऐसा मत सोचिए कि टॉस में जीत या हार हुई। हमारे लिए मैदान पर ये एक खराब रात थी। विकेट आसान नहीं था, लेकिन दोनों टीमों ने इस पर अच्छा खेला। जैसा कि मैंने कहा, आज हम हार गए। हमें बस जीत की ज़रूरत है और इसके लिए (टीम इंडिया) इससे बेहतर कोई टीम नहीं हो सकती।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इस मैच में जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम के भी दो मैच में 2 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर हैं। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया और  भारत के बीच होने वाले मैच में रोहित शर्मा की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है और अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा देती है तो अफगानिस्तान अपने टी-20  क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा और ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 से ही बाहर हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement