Mitchell Marsh will lead Australia for the upcoming T20I series vs West Indies (Image Source: Google)
Australia vs West Indies T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीन टी-20 इंटरनेशऩल मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनाया गया है।
मार्श ने पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम की कप्तानी की थी। वर्ल्ड कप के बाद नवंबर-दिसंबर में भारत के खिलाफ हुई पांच मैच की सीरीज में मैथ्यू वेड ने कमान संभाली थी।
पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को अपनी आखिरी सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है, जिसमें इन तीनों की वापसी हो सकती है।