क्रिकेट जुनून का खेल है। मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों को इस खेल के प्रति अपना जुनून प्रदर्शित करते हुए देखा गया है। खिलाड़ी इस खेल को खेलते वक्त पूरी तरह से इससे जुड़े रहते हैं इसका जीता-जागता उदाहरण बना है एक दिव्यांग खिलाड़ी। इस दिव्यांग खिलाड़ी ने मैदान पर कुछ ऐसा कर दिया है जो क्रिकेट के मैदान पर शायद ही किसी ने देखा हो।
दिव्यांग खिलाड़ी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे यह खिलाड़ी मैच में अपनी जान झोंके हुए है। दिव्यांग खिलाड़ी बैसाखी के सहारे गेंदबाजी कर रहा होता है। बल्लेबाज उसकी गेंद पर सामने की दिशा में शॉट लगाता है।
अपनी ओर तेजी से आ रही गेंद से बचने के बजाए गेंदबाज अपनी बैसाखी फेंककर गेंद की ओर कूद पड़ता है। एक पल के लिए इस वाक्ये पर यकीन कर पाना थोड़ा सा मुश्किल लगता है लेकिन, गेंदबाज पलक झपकते ही गेंद को लपक लेता है। इस वीडियो को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनाघन ने भी ट्विटर पर शेयर किया है।
Unreal stuff! https://t.co/FMhWdeBfeX
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) September 2, 2021