मिशेल मैक्लेंघन ने उड़ाया जसप्रीत बुमराह का मजाक, कहा - हाथ सीधा करके क्यों नहीं दौड़ रहे
इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े गेंदबाज है। कई बार बुमराह की आसान गेंदों को खेलना भी बल्लेबाजी के लिए टेढ़ी खीर साबित हुई है और
इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े गेंदबाज है।
कई बार बुमराह की आसान गेंदों को खेलना भी बल्लेबाजी के लिए टेढ़ी खीर साबित हुई है और कही ना कही ये उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर है। अपनी गेंदबाजी एक्शन को लेकर बुमराह कई बार चर्चा में रहे हैं और यह वजह है कि कोई भी बल्लेबाज उन्हें आसानी से पढ़ नहीं पाता।
Trending
हाल ही में बुमराह ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वो एक घड़ी की प्रमोशन कर रहे हैं। इस वीडियो क्लिप पर कमेंट करते हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेंघन ने लिखा,"रुको? तुम हाथ सीधा करके नहीं दौड़ते।"
#Sponsored
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) August 10, 2021
Tracking your fitness goals is in your hand, or in this case on your wrist. Meet the OnePlus Smartwatch, a smart coach that keeps an eye on you even when you're off the field.#SmartEverywearhttps://t.co/vLHjwtHzgv @OnePlus_IN pic.twitter.com/9omm1tHJPz
Hold up? You don’t run with straight arms??? https://t.co/jmIxEzosX2
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) August 10, 2021
दरअसल बात यह है कि इस वीडियो में बुमराह सीधे हाथ से दौड़ रहे थे जो क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजी करते समय कभी भी ऐसा नहीं करते।
बता दें कि दोनों ही गेंदबाज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। मैक्लेंघन ने साल 2017 और 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
जसप्रीत बुमराह फिलहाल भारतीय टीम के साथ अभी इंग्लैंड की सरजमीं पर हैं। उन्होंने पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी और अब लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम को बुमराह से कुछ ऐसी ही उम्मीद होगी।