Advertisement

मिशेल मैक्लेंघन ने उड़ाया जसप्रीत बुमराह का मजाक, कहा - हाथ सीधा करके क्यों नहीं दौड़ रहे

इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े गेंदबाज है। कई बार बुमराह की आसान गेंदों को खेलना भी बल्लेबाजी के लिए टेढ़ी खीर साबित हुई है और

Advertisement
Mitchell McClenaghan takes a cheeky dig at Jasprit Bumrah in his latest Twitter post
Mitchell McClenaghan takes a cheeky dig at Jasprit Bumrah in his latest Twitter post (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Aug 10, 2021 • 06:08 PM

इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े गेंदबाज है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
August 10, 2021 • 06:08 PM

कई बार बुमराह की आसान गेंदों को खेलना भी बल्लेबाजी के लिए टेढ़ी खीर साबित हुई है और कही ना कही ये उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर है। अपनी गेंदबाजी एक्शन को लेकर बुमराह कई बार चर्चा में रहे हैं और यह वजह है कि कोई भी बल्लेबाज उन्हें आसानी से पढ़ नहीं पाता।

Trending

हाल ही में बुमराह ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वो एक घड़ी की प्रमोशन कर रहे हैं। इस वीडियो क्लिप पर कमेंट करते हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेंघन ने लिखा,"रुको? तुम हाथ सीधा करके नहीं दौड़ते।"

दरअसल बात यह है कि इस वीडियो में बुमराह सीधे हाथ से दौड़ रहे थे जो क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजी करते समय कभी भी ऐसा नहीं करते।

बता दें कि दोनों ही गेंदबाज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। मैक्लेंघन ने साल 2017 और 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

जसप्रीत बुमराह फिलहाल भारतीय टीम के साथ अभी इंग्लैंड की सरजमीं पर हैं। उन्होंने पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी और अब लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम को बुमराह से कुछ ऐसी ही उम्मीद होगी।

Advertisement

Advertisement