‘भारत के 4 स्पिनर्स ने हमें’ टीम इंडिया से हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर का बड़ा बयान (Image Source: Twitter)
India vs New Zealand Captain Reaction: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (2 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। यह पहली बार है जब इस टूर्नामेंट में भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी है।
ग्रुप ए से दोनों ही टीमें पहली ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी। भारत का मुकाबला पहले सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से दुबई में होगा, वहीं न्यूजीलैंड 5 मार्च को लाहौर में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।
इस मुकाबले में हार के बाद कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारतीय टीम के चार स्पिनरों ने उनकी टीम को बांधकर रखा और पिच उनकी उम्मीद से ज्यादा घूमी।