इंग्लैंड के खिलाफ 10 जून से एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर उंगली में चोट के कारण इस मैच स बाहर हो गए हैं। वहीं कप्तान केन विलियमसन की बाईं कोहनी की चोट फिर से उभर आई है।
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड और टीम मैनेटमेंट विलियमसन के खेलने को लेकर मैच की पूर्व संध्या पर फैसला लेंगे। हालांकि एक राहत की खबर यह है कि इस मुकाबले में स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हो सकती है। जो लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दिए थे।
इन्ट्रा-स्कॉवड मैच के दौरान सैंटनर के स्पिन फिंगर में चोट लगी थी, जो लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान और बढ़ गई। वह इस मुकाबले में खेलने वाले एकमात्र प्रमुख स्पिनर थे। सैंटनर ने कुल 23 ओवर गेंदबाजी की और बिना कोई विकेट चटकाए 68 रन दिए। सैंटनर की गैरमौजूदगी में एजाज पटेल और रचीन रविंद्र में से किसी एक को स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिल सकती है।