30 दिसंबर, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी से नया इतिहास रच दिया। मेलबर्न टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन स्टार्क ने 91 गेंदों में 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान 7 छक्के और 3 चौके लगाए। इसके साथ ही वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक पारी के दौरान सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
#BREAKING: #IndvEng: England Cricket के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आशिष नेहरा की वापसी..
इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के नाम था। साइमंड्स ने 2005 में मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 छक्के लगाए थे। आठवें क्रम पर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम हैं। वसीम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शेखपुरा में एक पारी में 12 छक्के लगाए थे।