VIDEO: मिचेल स्टार्क ने उगली आग, पंत के हेलमेट और बॉडी पर मारी बॉल्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एक अलग प्लान बनाया और उनकी बॉडी को निशाना बनाया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ऋषभ पंत के खिलाफ एक अलग प्लान के साथ मैदान पर उतरे और उनकी बॉडी पर अटैक करते दिखे। हालांकि, ऋषभ पंत ने भी हार नहीं मानी और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की मार झेलते रहे।इस दौरान मिचेल स्टार्क की बाउंसर सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी और उन्हें दर्द में देखा गया।
जैसे ही गेंद पंत के हेलमेट पर लगी स्टार्क भारतीय खिलाड़ी के पास गए और उनसे माफी मांगने और उनका हालचाल पूछते दिखे, जिसके बाद फिजियो ने आकर पंत की जांच की। हालांकि, इससे पहले स्टार्क की एक गेंद उनके हाथ पर भी जा लगी जिसके बाद उनके बाजू पर गेंद का निशान बन गया और उन्हें दर्द में देखा गया। इसके बाद तो ऑस्ट्रेलिया के तीनों गेंदबाज ही पंत की बॉडी पर निशाना साधते दिखे और एक के बाद एक गेंदें उनके शरीर पर लगती दिखी।
Trending
ये नजारा देखकर फैंस को पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के हीरो चेतेश्वर पुजारा की याद आ गई क्योंकि पिछले दौरे पर पुजारा ने भी अपने शरीर पर गेंदें खाने के बाद भी अपना विकेट गिफ्ट नहीं किया था और इस मैच मेंं पंत भी कुछ ऐसा ही करते दिखे। इस मैच की बात करें तो भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही, उसने पहले घंटे के भीतर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को खो दिया, जिससे भारत का स्कोर स्कोर 17/2 हो गया। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली को भी शुरुआत मिली लेकिन दोनों ही अपना विकेट खो बैठे।
Rishabh Pant took a number of heavy hits to the body.#AUSvIND pic.twitter.com/TdyJ1qhm9C
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इससे पहले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा ने मुकाबले से नाम वापस लिया है औऱ उनकी जगह शुभमन गिल आए हैं औऱ चोटिल होकर बाहर हुए आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर डेब्यू कर रहे हैं औऱ बाहर गए हैं मिचेल मार्श।