ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ऋषभ पंत के खिलाफ एक अलग प्लान के साथ मैदान पर उतरे और उनकी बॉडी पर अटैक करते दिखे। हालांकि, ऋषभ पंत ने भी हार नहीं मानी और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की मार झेलते रहे।इस दौरान मिचेल स्टार्क की बाउंसर सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी और उन्हें दर्द में देखा गया।
जैसे ही गेंद पंत के हेलमेट पर लगी स्टार्क भारतीय खिलाड़ी के पास गए और उनसे माफी मांगने और उनका हालचाल पूछते दिखे, जिसके बाद फिजियो ने आकर पंत की जांच की। हालांकि, इससे पहले स्टार्क की एक गेंद उनके हाथ पर भी जा लगी जिसके बाद उनके बाजू पर गेंद का निशान बन गया और उन्हें दर्द में देखा गया। इसके बाद तो ऑस्ट्रेलिया के तीनों गेंदबाज ही पंत की बॉडी पर निशाना साधते दिखे और एक के बाद एक गेंदें उनके शरीर पर लगती दिखी।
ये नजारा देखकर फैंस को पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के हीरो चेतेश्वर पुजारा की याद आ गई क्योंकि पिछले दौरे पर पुजारा ने भी अपने शरीर पर गेंदें खाने के बाद भी अपना विकेट गिफ्ट नहीं किया था और इस मैच मेंं पंत भी कुछ ऐसा ही करते दिखे। इस मैच की बात करें तो भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही, उसने पहले घंटे के भीतर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को खो दिया, जिससे भारत का स्कोर स्कोर 17/2 हो गया। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली को भी शुरुआत मिली लेकिन दोनों ही अपना विकेट खो बैठे।
Rishabh Pant took a number of heavy hits to the body.#AUSvIND pic.twitter.com/TdyJ1qhm9C
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2025