Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बारबाडोस टेस्ट (WI vs AUS 1st Test) में वेस्टइंडीज टीम की पहली इनिंग में 3 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने ने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को पछाड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि मिचेल स्टार्क ने बारबाडोस टेस्ट में वेस्टइंडीज की पहली इनिंग के दौरान 16 ओवर गेंदबाज़ी की और 65 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी घातक बॉलिंग से क्रैग ब्रैथवेट (15 बॉल पर 4 रन), जॉन कैम्पबेल (22 बॉल पर 7 रन), और शमर जोसेफ (8 बॉल पर 8 रन) का विकेट झटका।
इसी के साथ अब मिचेल स्टार्क बतौर बाएं हाथ के गेंदबाज़ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की रिकॉर्ड लिस्ट में शाकिब अल हसन को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 290 मैचों की 379 इनिंग में 713 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। बात करें अगर शाकिब अल हसन की तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 447 मैचों की 488 इनिंग में 712 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर पाकिस्तानी के पूर्व तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम हैं जिन्होंने अपने देश के लिए 532 इंटरनेशनल इनिंग में 916 विकेट चटकाए।
Mitchell Starc surpassed Shakib Al Hasan
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 26, 2025
Most International Wickets by Left-arm Players
916 - Wasim Akram (532 Inns)
761 - Chaminda Vaas (520 Inns)
713* - Mitchell Starc (379 Inns)
712 - Shakib Al Hasan (488 Inns)
705 - Daniel Vettori (498 Inns)
611 - Trent Boult (323 Inns)… pic.twitter.com/RpFwqBtFaY