OMG: इस तेज गेंदबाज के भाई ने रियो ओलंपिक में किया ऐसा कमाल कि पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हुआ हैरान
15 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। इस समय रियो में हो रहे ओलंपिक में दुनियाभर के खिलाड़ी मेडल पाने के लिए जोर आजमाइस कर रहे हैं। ऐसे में आपको हम आज बताने वाले हैं ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंजबाज मिशेल स्टार्क के
15 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। इस समय रियो में हो रहे ओलंपिक में दुनियाभर के खिलाड़ी मेडल पाने के लिए जोर आजमाइस कर रहे हैं। ऐसे में आपको हम आज बताने वाले हैं ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंजबाज मिशेल स्टार्क के भाई भी ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। जी हां, स्टार्क के भाई जिनका नाम ब्रेंडन स्टॉर्क है, ब्रैंडन स्टॉर्क रियो ओलंपिक के पुरुष कैटेगरी के लंबी कूद के फाइनल में पहुंच गए है जिससे ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज काफी खुश है। स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, भारत का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है
स्टॉर्क ने अपने छोटे भाई के इस उपलब्धी से काफी खुश हैं उन्होंने अपने ट्वीटर से इसकी बधाई दी है। स्टॉर्क ने ट्वीट करत हुए लिखा है कि “ वाह, इस महान खिलाड़ी ने कमाल कर दिया है, ओलंपिक फाइनल के लिए लड़के ने क्वालीफाई कर लिया है, मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। लाइव स्कोर
Trending
आपको बता दें कि इस समय स्टार्क श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। स्टॉर्क को अपने भाई के परफॉर्मेंस को देखने के लिए सूबह जागना पड़ा था। ब्रैंडन स्टॉर्क का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाना है। विराट कोहली का सपना जो रूट ने तोड़ा
गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी में मिशेल स्टॉर्क ने श्रीलंका के 5 विकेट चटकाए थे जिसके कारण श्रीलंका की पहली पारी 355 रन पर सिमट गई थी। यह खबर लिखे जाने तक टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अबतक 6 विकेट खोकर 366 रन बना लिए हैं। इस वक्त तक ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन की बढ़त बना ली है।
यहां देखिए मिशेल स्टॉर्क के ट्वीट को
What a legend young cratsy... qualified for the Olympic final good boy!!! Very proud... #whatalegend @Brandonstarc93
— Mitch Starc (@mstarc56) August 15, 2016