Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025 (Ashes Series 2025) का पहला मुकाबला (AUS vs ENG 1st Test) शुक्रवार, 21 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भारतीय पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का एक बड़ा WTC रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 35 वर्षीय मिचेल स्टार्क के नाम 49 WTC मैचों की 95 इनिंग में 191 विकेट दर्ज हैं। यहां से वो पर्थ टेस्ट में अगर इंग्लैंड के 5 विकेट चटकाते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 196 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ते हुए WTC के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे।
जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में फिलहाल रविचंद्रन अश्विन तीसरे पायदान पर हैं जिन्होंने 41 मैचों की 78 इनिंग में 195 विकेट चटकाए। उनके ऊपर इस लिस्ट में सिर्फ नाथन लियोन (53 मैचों की 95 इनिंग में 219 विकेट) और पैट कमिंस (51 मैचों की 95 इनिंग में 215 विकेट) ही मौजूद हैं।