Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025 (Ashes 2025) का दूसरा टेस्ट मुकाबला (AUS vs ENG 2nd Test) गुरुवार, 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, गाबा टेस्ट में अगर मिचेल स्टार्क इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में अपने 415 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ बतौर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ टेस्ट इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे।
जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में मौजूदा समय में मिचेल स्टार्क 194 टेस्ट इनिंग में 412 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर काबिज़ हैं, वहीं इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम हैं, जिन्होंने 181 टेस्ट इनिंग में 414 विकेट चटकाए।