आईपीएल 2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को बेशक कोलकाता नाइट राइ़डर्स से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। इस मैच में तीन विकेट लेने के साथ ही स्टार्क ने आउटफील्ड में एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।
ये कैच कोलकाता नाइट राइडर्स के पावर-हिटर रिंकू सिंह का था और रिंकू उस समय जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि वो एक बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन बाउंड्री पर स्टार्क ने गजब का संतुलन दिखाते हुए इस कैच को पकड़ लिया। ये घटना दूसरी पारी के 18वें ओवर में देखने को मिली। रिंकू सिंह ने विप्रज निगम की गेंद पर ट्रेडमार्क स्लॉग स्वीप करने का प्रयास किया।
जब गेंद और बल्ले का कनेक्शन हुआ तो ऐसा लगा कि ये आसानी से छक्का हो जाएगा लेकिन लॉन्ग-ऑन पर तैनात मिचेल स्टार्क के इरादे कुछ और ही थे।स्टार्क ने सही समय पर छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ लिया और अंत में अपना संतुलन भी बनाए रखा, अगर स्टार्क का संतुलन थोड़ा सा भी बिगड़ता तो वो इस कैच को छक्के में तब्दील करवा देते लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) April 29, 2025