21 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में, पहले एशेज टेस्ट (शुक्रवार) में, ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए और इंग्लिश टीम को सिर्फ 172 रनों पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान स्टार्क ने एक ज़बरदस्त गेंद पर इंग्लिश कप्तान स्टोक्स को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
बाएं हाथ के पेसर ने तेज़ गेंद फेंकी और गेंद बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ गेंद की लाइन को पूरी तरह से मिस कर गया औऱ गेंद ऑफ़-स्टंप से जा टकराई। बोल्ड होने के बाद स्टोक्स अपने घुटनों पर आ गए क्योंकि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वो बोल्ड हो गए थे। कई मायनों में, ये गेंद काफी हद तक वैसी ही थी जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट होते हैं।
ये पांचवीं बार था जब स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टोक्स को आउट किया था, इस अंग्रेज़ खिलाड़ी का बाएं हाथ के पेसर के खिलाफ़ औसत सिर्फ़ 19.00 था। स्टोक्स के आउट होने के बाद, इंग्लैंड ने काउंटर अटैक की कोशिश की लेकिन स्टार्क की गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक ना पाया और पूरी टीम सिर्फ 172 रनों पर ढेर हो गई। ये बाएं हाथ के पेसर के लिए टेस्ट क्रिकेट में उनका 17वां पांच विकेट हॉल था, जो ऑल-टाइम चार्ट में सिर्फ़ वसीम अकरम के 25 विकेट से पीछे है।
MITCH STARC SEEEEEEED! What a ball to dismiss Ben Stokes. #Ashes | #PlayoftheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/PehDst540x
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 21, 2025