ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 487 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 230 रनों पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान के लिए सिर्फ इमाम उल हक ही अर्द्धशतक लगा पाए जबकि बाकी बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वो अपनी पारी को अर्द्धशतक या शतक में तब्दील नहीं कर पाए।
पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाजी के सामने कांपते हुए नजर आए। सरफराज ने आउट होने से पहले 6 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए और कभी भी सहज नहीं दिखे। आखिरकार मिचेल स्टार्क की रफ्तार भरी स्विंग गेंद ने उनकी स्टंप को कार्टव्हील करने भेज दिया।
सरफराज को इस गेंद का बिल्कुल भी पता नहीं चला और वो क्लीन बोल्ड हो गए। उनके इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। फिलहाल पाकिस्तानी टीम पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी टीम का लोअर ऑर्डर फॉलोऑन से टीम को बचा पाता है या नहीं।
SEEEEEEEEEEEEEEEED!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2023
A thing of beauty from Mitchell Starc! #PlayOfTheDay | @nrmainsurance | #AUSvPAK pic.twitter.com/tc7VJf2zQP