WATCH: मिचेल स्टार्क के सामने कांपे सरफऱाज, हवा में नाच उठी स्टंप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजी बिखरती हुई नजर आ रही है। मिचेल स्टार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 487 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 230 रनों पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान के लिए सिर्फ इमाम उल हक ही अर्द्धशतक लगा पाए जबकि बाकी बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वो अपनी पारी को अर्द्धशतक या शतक में तब्दील नहीं कर पाए।
पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाजी के सामने कांपते हुए नजर आए। सरफराज ने आउट होने से पहले 6 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए और कभी भी सहज नहीं दिखे। आखिरकार मिचेल स्टार्क की रफ्तार भरी स्विंग गेंद ने उनकी स्टंप को कार्टव्हील करने भेज दिया।
Trending
सरफराज को इस गेंद का बिल्कुल भी पता नहीं चला और वो क्लीन बोल्ड हो गए। उनके इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। फिलहाल पाकिस्तानी टीम पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी टीम का लोअर ऑर्डर फॉलोऑन से टीम को बचा पाता है या नहीं।
SEEEEEEEEEEEEEEEED!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2023
A thing of beauty from Mitchell Starc! #PlayOfTheDay | @nrmainsurance | #AUSvPAK pic.twitter.com/tc7VJf2zQP
Also Read: Live Score
इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए थे। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और अब्दुल्ला शफीक ने इमाम के साथ पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। शफीक ने 121 गेंदों में 42 रन बनाए और नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए। दूसरा झटका कप्तान शान मसूद के रूप में 123 रन के स्कोर पर लगा। मसूद 43 गेंदों में 30 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे दिन तो कोई विकेट नहीं गंवाया लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत में ही पाकिस्तानी बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए।