Advertisement
Advertisement
Advertisement

BGT से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, मिचेल स्टार्क हुए पहले टेस्ट से बाहर; VIDEO

Mitchell Starc Fitness Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 31, 2023 • 15:24 PM
Cricket Image for BGT से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, मिचेल स्टार्क हुए पहले टेस्ट से बाहर; VIDEO
Cricket Image for BGT से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, मिचेल स्टार्क हुए पहले टेस्ट से बाहर; VIDEO (Mitchell Starc)
Advertisement

Mitchell Starc injury update: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच नागपुर में होगा जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने कसर कसना शुरू कर दिया है। लेकिन BGT के शुरू होने से पहले ही मेहमान टीम को बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, हाल ही में टीम के गन गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने यह साफ किया कि वह आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले मुकाबले में अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

मिचेल स्टार्क ने खुद अपनी फिटनेस पर बयान देकर इस बात का खुलासा किया है कि वह BGT का पहला मुकाबला मिस करेंगे और फिर दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ जुड़ेंगे। स्टार्क ने कहा, ‘मैं अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ हूं। मुझे ठीक होने में अभी भी 2 हफ्ते और लगेंगे। यही उम्मीद करता हूं कि पहला टेस्ट मैच हम जीत जाए और उसके बाद मैं अपनी टीम से दिल्ली में मिलूंगा।’ 

Trending


बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर बातचीत करते हुए स्टार्क ने यह भी कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी टीम को काफी चुनौतियों का सामना करना होगा। वह बोले,‘मुझे लगता है कि आपको यह बात पता नहीं होती है कि भारत में कैसी परिस्थितियां हैं लेकिन वहां स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। यहां की पिचों पर खेलना इतना आसान नहीं है। हमें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।'

फिंगर इंजरी से हैं परेशान: बता दें कि मिचेल स्टार्क उंगली पर लगी चोट से परेशान हैं। साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान मिचेल स्टार्क एक कैच पकड़ने के चक्कर में खुद की उंगली चोटिल कर बैठे थे। तब से वह अब तक इस इंजरी से नहीं उभर सके हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम को उम्मीद होगी कि वह दिल्ली टेस्ट तक पूरी तरह फिट हो जाएं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल

1. पहला टेस्ट, 9 से 13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
2. दूसरा टेस्ट,17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
3. तीसरा टेस्ट, 1 से 5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
4. चौथा टेस्ट,9 से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया स्कवॉड

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।


Cricket Scorecard

Advertisement