ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज का चौथा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसका फैसला आखिरी ओवर में हुआ जहां ऑस्ट्रेलिया ने चार रन से जीत हासिल की। अगर ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच के हीरो की बात करें, तो मिचेल स्टार्क ने आखिरी ओवर में बाज़ी पलटने का काम किया।
इस सीरीज के पहले दो मैचों में स्टार्क का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और उन्होंने आठ ओवर में 89 रन लुटा दिए थे जबकि वो एक-एक विकेट के लिए भी तरसते हुए दिखे थे। हालांकि, तीसरे मैच में उन्होंने फॉर्म में वापसी की और चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया। अब बारी थी चौथे मैच की लेकिन इस मैच में भी वो पहले तीन ओवर में 37 रन लुटा चुके थे।
जब स्टार्क अंतिम ओवर करने के लिए आए, तो दबाव उन्हीं पर था क्योंकि वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 11 रन की जरूरत थी और आतिशी बल्लेबाज़ आंद्रे रसल स्ट्राइक पर थे। जब रसल आखिरी ओवर में स्ट्राइक पर हों और जीत के लिए 6 गेंदों में महज 11 रन चाहिए हों, तो आप यही सोचेंगे कि ये तो रसल के बाएं हाथ का खेल है।