भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी में 201 रनों की साझेदारी करके भारतीय टीम को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया है। यशस्वी ने तो शतक लगाकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए लेकिन अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल शतक से चूक गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें एक शानदार गेंद पर आउट करके उनका शतक लगाने का सपना तोड़ा।
केएल राहुल का विकेट भारतीय पारी के 63वें ओवर में गिरा, जब ऑस्ट्रेलिया पहले विकेट की तलाश में था। मेजबान टीम को जायसवाल और केएल राहुल के बीच की विशाल ओपनिंग साझेदारी को तोड़ने के लिए एक शानदार गेंद की जरूरत थी और ये गेंद स्टार्क के हाथों से निकली। स्टार्क एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने महत्वपूर्ण मोड़ पर राहुल का बेशकीमती विकेट लिया।
स्टार्क ने राउंड द विकेट से एक फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जो ऑफ स्टंप के आसपास पिच होने के बाद स्विंग होकर बाहर निकल गई। राहुल ने इस गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश की और उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधे विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। ये मिचेल स्टार्क की तेज गेंदबाजी का मास्टरक्लास था। उनकी इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
— Sunil Gavaskar (@gavaskar_theman) November 24, 2024