WATCH: विराट कोहली ने गिफ्ट किया स्टार्क को विकेट, कुछ ऐसे गंवाया विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन विराट इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पहले दिन के पहले सेशन के अंत तक भारतीय टीम संकट में नजर आ रही है। पहले दिन टी-ब्रेक तक भारत ने 4 विकेट खोकर 82 रन बनाए। मैच की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट खोने के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी को संभालने का काम किया लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही भारत ने गुच्छे में विकेट गंवा दिए।
एडिलेड में विराट कोहली से भी काफी उम्मीदें थी लेकिन वो भी सिर्फ 7 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। कोहली 21वें ओवर की पहली गेंद को खेलते हुए असमंजस की स्थिति में दिखे जिसके चलते उन्होंने अपना विकेट गंवाया। स्टार्क ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली जिसे कोहली ने पहले तो कोहली ने खेलने का मन बनाया लेकिन आखिरी समय में उन्होंने गेंद छोड़ने का मन बनाया लेकिन वो इस बीच बल्ले को गेंद से दूर नहीं रख पाए जिसके चलते उनके बल्ले का किनारा लगा औऱ स्लिप में स्टीव स्मिथ ने आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया।
Trending
Mitchell Starc sends Virat Kohli packing!#AUSvIND pic.twitter.com/2AzNllS7xT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2024
फिलहाल पहले सेशन के अंत तक ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा क्रीज़ पर मौजूद हैं और अब इन दोनों पर ही टीम की नैय्या को पार लगाने की जिम्मेदारी होगी। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल औऱ रविचंद्रन अश्विन टीम में आए हैं और देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर बाहर गए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया था। चोट के कारण जोश हेजलवुड बाहर गए हैं और स्कॉट बोलैंड की 18 महीने बाद वापसी हुई है। गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है। पर्थ में हुए पहले मुकाबले में भारत ने 295 रनों से विशाल जीत हासिल की थी।